-
महाराष्ट्र में 8451व नागपुर जोन में 713 पद हैं खाली
नागपुर/दि.10 – केंद्र सरकार को हर साल हजारों करोड का राजस्व दिलानेवाले जीएसटी एन्ड कस्टम्स विभाग में देश भर में 42246 पद खाली हैं. महाराष्ट्र में 8 हजार 451 व नागपुर जोन में 713 पद खाली है. रिक्त पदों की संख्या हर साल बढ रही है. पद रिक्त होने से अधिकारी-कर्मचारियोें पर काम का तनाव होना स्वाभाविक है. रिक्त पदों के ये चौकानेवाले आंकडे डीजीएचआरडी सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एन्ड कस्टम्स की साइट पर उपलब्ध है. डीजीएचआरडी की तरफ से दिसंबर 2020 में यह डेटा खाली था.
नागपुर जोन में है 713 पद रिक्त
केंद्र सरकार के राजस्व देनेवाले जो चुनिंदा विभाग हैं, उसमें सीजीएसटी एन्ड कस्टम्स प्रमुखता से शामिल है. कमाई देनेवाले इस विभाग में देश भर में कुल 91 हजार 700 पद मंजूर हैं, जिसमें से अभी केवल 49 हजार 454 पद ही भरे गए हैं. 42 हजार 246 पद खाली हैैं. 2017 में 37 हजार पद खाली थे और तीन साल में इसमें पांच हजार से ज्यादा रिक्त पदों का इजाफा हुआ है. रिक्त पदों की संख्या तेजी से बढ रही है. गुप ए से लेकर ग्रुप सी हर जगह पद खाली है. सीजीएसटी एन्ड कस्टम्स महाराष्ट्र की बात करें तो यहां 8 हजार 451 पद खाली है. नागपुर जोन के तहत विदर्भ, औरंगाबाद व नाशिक विभाग आता है और यहां 713 पद खाली है.
कर्मचारियों पर बढ रहा काम का तनाव
इतने बडे पैमाने पर पद रिक्त होने से कर्मचारियों पर वर्क लोड बढ गया है और इसका असर कर्मचारियों की सेहत पर पड रहा है. कई कर्मचारियोें को हार्ट अटैक आ चुके है. कर्मचारी बीमार हो रहे है. कई कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ती ले ली है. रिक्त पदों की संख्या लगातार बढ रही है. रिक्त पदों को भरा गया, तो कर्मचारियोें का तनाव कम होने के साथ ही बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिल सकेगा.
– संजय थुल
अध्यक्ष, एससी, एसटी एम्प्लाईज फेडरेशन (सीजीएसटी एन्ड कस्टम्स)