विदर्भ

लक्ष्मी नारायण गौधाम में हनुमानजी की 45 फुट उंची मुर्ति

मोझरी/दि.16 – विदर्भ के दूसरे क्रमांक की सबसे बडी हनुमानजी की मूर्ति डवरगांव से गुरुकुंज मोझरी रास्ते पर एमआईडीसी परिसर में स्थापित है. सिध्द बाल हनुमान संस्था केकतपुर अंतर्गत डवरगांव स्थित लक्ष्मीनारायण गोैधाम के डेढ एकर परिसर में यह मूर्ति स्थापित है. हनुमान जयंती के मुहूर्त पर भक्तों को यह मुर्ति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
मुर्ति का निर्माण करने के लिए चेैन्नई से मुर्तिकार बुलाये गए थे. इसके अलावा स्थानीय 50 से 60 मजदूरों की सहायता से 6 माह की समयावधि में मुर्ति निर्माण की गई. मूर्ति करीब 45 फुट उंची और 60 फुट घिरे में बनी हुई है, 4 फुट की नींव तेैयार की गई है. हाथ पर द्रोणागिरी पर्वत लेकर जाते हुए खडी मुर्ति बहुत ही आकर्षक दिखाई देती है. हनुमान मंदिर परिसर में 850 गायवाला गौशाला है. विदर्भ की सबसे बडी हनुमान मुर्ति बुलढाणा जिले के नांदुरा में 105 फुट उंची है.

Related Articles

Back to top button