विदर्भ

सामाजिक कर्तव्य निभाकर 47 लोगों ने किया रक्तदान

पंकज चव्हाण स्मृति प्रित्यर्थ राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

दर्यापुर/दि.15 – शहर के किसान सदन में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ता स्व.पंकज अंबादास चव्हाण की स्मृतिप्रित्यर्थ हाल ही में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस समय शहर सहित तहसील के 47 दाताओं ने सामाजिक कर्तव्य निभाकर रक्तदान किया.
शिविर का आयोजन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस, स्व. पंकज चव्हाण मित्र परिवार के संयुुक्त सहयोग से किया गया था.
राज्य में कोरोना महामारी की पृष्ठभूमि पर अधिकांश रक्तपेढी में बड़े प्रमाण में रक्त की कमी है. उस अनुसार राकां के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल, रायुकाँ प्रदेशाध्यक्ष मेहबूब शेख के आदेशानुसार राज्य में पूरे अप्रैल माह में जगह-जगह पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर का उद्घाटन ज्येष्ठ नेता अरूण पाटिल गावंडे के हाथों किया गया. इस अवसर पर विधायक बलवंत वानखडे, जिलाध्यक्ष सुनील वर्‍हाडे, ओबीसी सेल के जिलाध्यक्ष विजय हावरे, रायुकाँ जिलाध्यक्ष प्रा. सुशील गावंडे, तहसील अध्यक्ष अनिल जलमकर, शहराध्यक्ष बाबूभाई खान, युवानेता डॉ.अभय गावंडे,नगरसेवक सोनु गावंडे, अमोल गहरवार, महिला कांग्रेस की चित्रा अवतारे, शिल्पा गावंडे, तहसील अध्यक्ष अरविंद घाटे, शहराध्यक्ष कपिल पोटे की प्रमुख उपस्थिति थी.
रक्त संकलन के लिए अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में रक्त संकलन टीम तथा तहसीलदार योगेश देशमुख, थानेदाार प्रमेश अत्राम,डॉ. तिरूपति राठोड, डॉ. सुनील राठोड का सहयोग रहा. कोरोना के समय आयोजित इस शिविर की अनेको ने प्रशंसा की है. शिविर को सफल बनाने के लिए संतोष शिंदे, राम धंदर, निती न गावंडे, वैभव ठाकरे, नमित हुतके, किरण अरबट, अतिशय शिरभाते, सौरभ जलमकर, जावेद शेख, अनुज हुतके, नवनीत सोनालेकर, अभि राउत, अनिरूध्द होले, चेतन चव्हाण, प्रथमेश राउत, शुभम होने आदि ने परिश्रम किए.

Related Articles

Back to top button