विदर्भ

महिला व्यवसायी को लगाया 49 हजार का चुना

ठगबाज के खिलाफ अपराध दर्ज

मोर्शी/दि.4 – ठगबाजी के मामले पिछले कई दिनों से बढ चुके है. ठगबाज रोजाना नये तरीके अपनाकर लोगों को शिकार बना रहे है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में ऑनलाइन ठगबाजी का सिलसिला जोरशोर से चल रहा है. इसी तरह महिला को साडी खरीदी ओैर पैसे डबल कर देने का झांसा देकर 49 हजार रुपए से धोखाधडी किये जाने का मामला उजागर हुआ है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोर्शी के दुर्गानगर निवासी सूरज मोहनराव साखरे की पत्नी मेशोअप के प्रोडक्ट का वॉट्स एप के जरिये व्यवसाय करती है. जिसे लेकर फेसबुक पर अज्ञात व्यक्ति ने महिला को 10 साडियों की ऑर्डर दी और उसके खाते में पहले 2 रुपए भेजने के लिए कहा. जिसके बदले आरोपी ने 4 रुपए वापस किये. उसके बाद महिला को पैसे डबल करने का झांसा देता रहा. ऐसा करते हुए महिला ने आरोपी के खाते में कुल 49 हजार रुपए डाले, लेकिन जब पैसे वापस नहीं आये तो महिला को पता चला कि उसके साथ ऑनलाइन धोखाधडी हुई है. इसकी जानकारी महिला ने अपने पति को दी. सुरज साखरे ने मोर्शी पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज की. जिसके तहत पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज करते हुए जांच पडताल शुरु की.

Related Articles

Back to top button