विदर्भ

कोयला व्यापारी के साथ 5.39 करोड की जालसाजी

19 आरोपियों पर अपराध दर्ज

नागपुर/दि.9– निवेश की रकम पर हर तीन माह में 15 से 20 फीसद लाभ देने का झांसा देते हुए एक कोयला व्यापारी से करीब 5.39 करोड रुपयों की जालसाजी की गई है. इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने 19 आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस मामले से संबंधित अधिकांश आरोपी मुंबई के निवासी है. जिसके चलते इस मामले की जडें काफी गहरी रहने का अनुमान है.
जानकारी के मुताबिक दिघोरी निवासी अंकुरकुमार अग्रवाल का कोयले का व्यापार है और उनकी दिघोरी परिसर में ही रहने वाले मंदार कोलते (45) के साथ जान-पहचान हुई थी. जिसमें खुद को एक्टीस नेटवर्क्स इंडिया प्रा. लि. नामक कंपनी का एजेंट बताया था. साथ ही अग्रवाल से कहा था कि, यदि वे उसकी कंपनी में निवेश करते है, तो उन्हें प्रतिमाह 15 से 20 फीसद लाभ मिलेगा. जिसके बाद मंदार कोलते ने अंकुर अग्रवाल को अलग-अलग समय पर मुकेश चव्हाण (36, रायगड), गोयल उर्फ सूरज डे (45, कांदीवली, मुंबई), मंगेश पाटेकर उर्फ दिनेश कदम (44, मुंबई), महोनिश उर्फ राहुल (35, मुंबई), अमन पांडे (40, कांदीवली, मुंबई), भारत उर्फ सुलेमान (40, मुंबई), युनूस शेख (40, हसनबाग), दिनेश मिश्रा (42, कांदीवली, पूर्व मुंबई), अजय वाघमारे (33, मुंबई), राकेश कुमार (50, मुंबई), राजू मंडल (45, मलाड, मुंबई), राहुल गायकवाड (28, गोरेगांव, मुंबई), संदीप पाटिल (33, गोरेगांव, मुंबई), अल्पेश पटेल (33, गोरेगांव, मुंबई), करण (35, गोरेगांव, मुंबई), दिनेश जोशी (45, मुंबई) व विक्रांत (47, मुंबई) से मिलवाया और इन सभी लोगों ने अंकुर अग्रवाल को अपने भरोसे में लेते हुए उनसे निवेश के नाम पर 5 करोड 39 लाख रुपयों की रकम हासिल की. परंतु जब बाद में अंकुर अग्रवाल को किसी भी तरह का कोई रिटर्न नहीं मिला, तो उन्हें अपने साथ हुई ठगबाजी का एहसास हुआ. तब उन्होंने नागपुर पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button