विदर्भ

तेज आंधी में होर्डिंग गिरकर 5 की मौत

पुणे दि.18 – समीपस्थ किवले गांव के पास कात्रज-देहू मार्ग पर सर्विस रोड के किनारे बारिश से बचाव हेतु एक टपरी की आड लेकर खडे 8 लोगों के उपर तेज आंधी-तूफान की वजह से एक काफी बडा होर्डिंग ढहकर गिर पडा. इसकी वजह से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
पिंपरी चिंचवड परिसर में सोमवार की शाम से तेज आंधी-तूफान के साथ बेमौसम बारिश शुरु हुई. ऐसे में किवले के पास कात्रज-देहू मार्ग से यात्रा करने वाले कुछ लोग बारिश से बचने हेतु सर्विस रोड के किनारे स्थित एक टपरी के पास खडे हो गए. लेकिन इसी समय टपरी के पीछे लगाया गया काफी बडा और भारी भरकम होर्डिंग तेज आंधी-तूफान की वजह से टूट कर टपरी पर जा गिरा. जिसके चलते टपरी के पास खडे 7-8 लोग होर्डिंग के भारी भरकम वजन के नीचे दब गए. इसकी जानकारी मिलते ही करीब 6 क्रेन लगाकर इस होर्डिंग को हटाया गया. लेकिन तब तक गंभीर रुप से घायल 5 लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं अन्य घायलों पर अस्पताल में इलाज जारी है. मृतकों की शिनाख्त शोभा विनय टाक (65, पारसी रोड, देहू रोड), वर्षा विलास केदारे (50, गांधी नगर, देहू रोड), भारती नितिन मंचल (33, मामुर्डी, देहू रोड), अनिता उमेश रॉय (45, थॉमस कालोनी, देहू रोड), रामअवध प्रल्हाद आत्मज (29, महाराजगंज, उत्तर प्रदेश) के तौर पर हुई है.

Related Articles

Back to top button