विदर्भ

मेडिकल में एडमिशन का झांसा देकर 5 लाख लूटे

स्टैम्प पर झूठे हस्ताक्षर कर धोखाधडी

नागपुर प्रतिनिधि/दि.13 – मेडिकल में एडमिशन कर देने की बात कहकर दो बदमाशों ने एक व्यक्ति से 5 लाख रुपए लूटे है. इतना ही नहीं तो पीडित व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर रहने वाला स्टैम्प तैयार कर उस आधार पर रकम वापस करने का आरोपियों ने दिखावा किया. आरोपी की जालसाजी ध्यान में आने से पीडिता ने लकडगंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. रवि लखन परियाल (35,भामटीपुरा, वर्धा) और अमोल नारायण म्हस्के (40, अर्पण अपार्टमेंट, नालवाडी वर्धा) को इस मामले में गिरफ्तार किया है.
प्रताप जयकिसन कंजवानी (45) समाधा आश्रम मार्ग पर रहते है. उनके साले की आरोपियों के साथ पहचान है. आरोपी परियाल और म्हस्के यह दोनों मेडिकल में एमबीबीएस की एडमिशन कर देते है. इस तरह का दावा कर घुमते है. कंजवानी को उनके बेटी की एमबीबीएस के लिए एडमिशन करनी थी, इस कारण उनके साले ने आरोपी परियाल का मोबाइल नंबर 6 जुलाई 2019 को कंजवानी को दिया था. उस समय कंजवानी ने परियाल के यहां लडकी के एडमिशन संबंध में जांच की. उसके बाद उसे छाप्रु नगर गार्डन के पास बुलाकर उसके साथ चर्चा की. इस समय आरोपी ने अपने उपर तक कनेक्शन रहने का दावा कर 100 प्रतिशत एडमिशन होगी, इस तरह का विश्वास व्यक्त किया था. इसके लिए उसने 15 लाख रुपए की मांग की थी. कंजवानी ने दो दिन बाद फिर परियाल के साथ संपर्क किया तब उसने अपने वर्धा स्थित महाराष्ट्र बैंक के खाते में 5 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा. उसके अनुसार कंजवानी ने यह रकम जमा की. इसके बाद आरोपी परियाल व उसका साथी म्हस्के इन दोनों ने अलग-अलग कारण बताकर कंजवानी को काफी दिन टाला, लेकिन कंजवानी की बेटी की एडमिशन नहीं हुई. दिये हुए 5 लाख रुपए जब वापस मांगे तो वह भी नहीं लौटाये. इतना ही नहीं तो आरोपियों ने एक स्टैम्प पेपर पर रकम वापस करने का लेख लिखकर उसपर कंजवानी के फर्जी हस्ताक्षर लिये. वह स्टैम्प पेपर दिखाकर आरोपी कंजवानी ने उन्हें घुमाया लेकिन रकम नहीं दी. इस कारण उन्होंने लकडगंज थाने में शिकायत दर्ज की. जिसपर पुलिस ने अपराध दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button