वर्धा दि ६- खुपिया जानकारी के आधार पर आर्वी के उपविभागीय अधिकारी हरिष धार्मीक के नेतृत्ववाले दस्ते ने रेत की ढूलाई कर रहे 5 ट्रक पकडे़ बडी मात्रा में रेत व वाहन ऐसा कुल डेढ करोड के करीब माल जब्त किया गया़ उक्त कार्रवाई को गुरुवार की मध्यरात्रि अंजाम दिया गया़ सभी वाहन खरांगणा पुलिस थाने में रखे गए़
प्राप्त जानकारी के अनुसार काचनुर परिसर में अमरावती के रेतमाफिया द्वारा अवैध रुप से रेत की ढूलाई की जा रही थी़ इसकी भनक लगते ही आर्वी के एसडीओ हरिष धार्मीक, तहसीलदार विज्ञासागर चव्हान, नायब तहसीलदार विनायक मगर, अमोल कदम, मंडल अधिकारी कुटे, तलाठी भारसागडे, कलंबे के दस्ते ने खरांगणा पुलिस की मदद से नाकाबंदी की़ जहां रेत से लदे पांच ट्रक पकडे गए़ जांचपडताल करने पर बिना किसी टीपी व अनुमति के रेत की क्षमता से अधिक मात्रा में ढूलाई की जा रही है.
कार्रवाई में वरुड निवासी जुबेर खान के माल्कियत का ट्रक क्रं. एमएच 27 बीएक्स 7733, श्याम शिंदे का ट्रक क्रं. एमएच 27 बीई 0907, अचलपुर के राहुल बाधरी एमएच 27 बीएक्स 3123, सावनेर के भोजराज येणोरकर का ट्रक क्रं. एमएच 40 बीजी 5615 व वरुड के पीयूष बांबल का ट्रक क्रं. एमएच 27 बीएक्स 6660 व 33 ब्रास रेत ऐसा कुल डेढ करोड का माल जब्त किया गया़ सभी वाहन खरांगणा पुलिस थाने में जमा किये गए है़ प्रकरण में आगे की जांचपडताल चल रही है़