बीटस् पिलानी का 5 वर्ष का बीई-एमबीए कोर्स
1600 करोड के कैम्पस का सीतारामन के हस्ते उद्घाटन
नागपुर/दि.26– बिर्ला इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एन्ड सायंस बीटस् पिलानी जल्द ही एकीकृत अभियांत्रिकी-प्रबंधन कार्यक्रम शुरु करने जा रहा है. जिससे विद्यार्थियों को 5 वर्ष में बीई और एमबीए करने का अवसर मिलेगा. संस्थान के उपकुलपति वी. रामगोपाल राव ने बताया कि, अधिकारी बीटस् प्रबंधन स्कूल से बात चल रही है. जिससे यहां अभियांत्रिकी स्नातको को प्रबंधन निष्णांत की डिग्री एक वर्ष के कोर्स से मिल जाएंगी. बिर्ला समूह के 5 वें कैम्पस का कल्याण के पास शनिवार को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के हस्ते लोकार्पण किया गया. उस समय रामगोपाल राव बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि, अगले सत्र से ही यह कोर्स शुरु हो सकता है.
कल्याण में 63 एकड में कैम्पस फैला है. जिसमें विद्यार्थियों के रहने और अन्य सुविधा हेतु स्टेट ऑफ दी आर्ट भवन 1600 करोड की लागत से बनाए गए है. बीटस् पिलानी के गोवा, हैद्राबाद और दुबई में भी कैम्पस है. 80 हजार विद्यार्थी वहां अध्ययनरत है. राव ने बताया कि, नए कोर्सेस के लिए संस्थान काम कर रहा है.