विदर्भ

टिकट का रिफंड लौटाने के नाम पर 50 हजार से ठगा

बाभली गांव की घटना

दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.१२ – सायबर अपराधियों ने अब ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने जाल में फांसना शुरु किया है. तहसील के बाभली निवासी युवक को सायबर अपराधी ने 50 हजार रुपयों से ठगे जाने का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार बाभली गांव निवासी विजय बांबल ने बीते 13 मार्च को उसके दोस्त महेंद्र चक्रे के नाम पर गो आईबीआई वेबसाईड पर नागपुर से दिल्ली से लेह तक एअर टिकट 9089 रुपयों की टिकट बुक की थी, लेकिन यह हवाई सेवा रद्द हो जाने से टिकट के पैसे वापस पाने के लिए रिफंड की रिक्वेस्ट भेजी थी, लेकिन पैेसे वापस नहीं मिले. इसके बाद 10 जून को सुबह 11 बजे के करीब उसे 919437815736 से एक व्यक्ति का फोन आया और उसने बताया कि वह गोआईडीगो कंपनी से बोल रहा हेै. सायबर अपराधी ने शिकायतकर्ता को भरोसे में लेकर उसे ट्रैवल डॉट कॉम पर मेल किया व टीम विवर ट्विट सपोर्ट एप डाउनलोड करने की जानकारी दी. सायबर अपराधी के झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने एप डाउनलोड किया. उसके बाद आरोपी व्दारा बताये गई जानकारी के ग्राह्य मानते हुए एटीएम का कोड अपराधी को बताया. जिसके बाद सायबर अपराधी ने एटीएम के कोड का इस्तेमाल कर शिकायतकर्ता के खाते से 49 हजार 999 रुपए की रकम ऑनलाइन उडा ली. बैंक खाते से रुपए अचानक गायब हो जाने की बाद विजय बांबल को ऐहसास हुआ कि उसे ठगा गया है. जिसके बाद दर्यापुर सायबर थाने में जाकर उसने शिकायत दर्ज कराई. दर्यापुर पुलिस ने धारा 420, उपधारा 66 सीडी के तहत अपराध दर्ज किया है.

 

Related Articles

Back to top button