विदर्भ

एक पेड काटने पर 50 हजार का जुर्माना

टहनियां छाटने के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं

नागपुर /दि. 17– शितकालीन अधिवेशन में पहले ही दिन अवैध पेड काटने से पर्यावरण को होनेवाले नुकसान को रोकने के लिए राज्य सरकार ने बडा निर्णय लिया है. सोमवार को इस संदर्भ में विधानसभा में विधेयक रखकर सरकार ने अवैध रुप से पेड काटने पर एक हजार रुपए का जुर्माना बढाकर 50 हजार रुपए कर दिया है. जिससे अब पेड की कटाई को रोक लगेगी, ऐसा विश्वास राज्य सरकार द्वारा व्यक्त किया गया है.
मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सोमवार को विधानसभा में विधेयक प्रस्तुत करते हुए कहा कि, यह विधेयक मंजूर होने के पश्चात अनुमति के बगैर पेडों की टहनियां छाटी जा सकती है. इस विधेयक के अनुसार 6 सितंबर 2024 को इस संदर्भ में अध्यादेश जारी किया गया था. अब इस अध्यादेश को कानूनी स्वरुप दिया जा रहा है.

* पर्यावरण और ऐतिहासिक किलो की जिम्मेदरी ली सरकार ने
पर्यावरण के साथ-साथ राज्य सरकार ने राज्य के ऐतिहासिक गड-किलो के जतन की जिम्मेदारी ली है. इस संदर्भ में सोमवार को चंद्रकांत पाटिल ने विधानसभा में विधेयक रखा. पाटिल ने कहा कि, अब सरकार राज्य की ऐतिहासिक किलो पर शराब का सेवन करनेवाले पर्यटकों पर कार्रवाई करेंगी. किलो पर शराब पीकर आए पर्यटकों से एक लाख रुपए का जुर्माना तथा दो साल की सजा का प्रावधान भी किया गया है.

Back to top button