विदर्भ

नागपुर में तीन पत्रकारों सहित ५३ की मौत

मीडिया क्षेत्र में भय का माहौल

नागपुर/दि.१२ – शहर में दिन ब दिन कोरोना का कहर बढ़ते जा रहा है. बीते २४ घंटों में नागपुर में तीन पत्रकारों सहित ५३ लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है. जिससे मीडिया क्षेत्र में सनसनी मच गयी है. फिल्ड पर काम करते समय सुरक्षा के सभी पहलूओं का पालन करते हुए छह माह तक कोरोना से संघर्ष कर अपनी सेवाएं देनेवाले तीन पत्रकारों को कोरोना का प्रकोप हुआ था. इनमें सागर जाधव, सुनील शेट्टी व नितीन पाचघरे इन तीन पत्रकारों की मृत्यु हुई है. वहीं नागपुर में बीते २४ घंटे में ५३ कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है. अब तक कोरोना से मरनेवालों का आंकडा १५६९ तक पहुंच गया है. इसके अलावा बीते २४ घंटों में नागपुर में २०६० नए कोरोना मरीज मिले है.

Back to top button