विदर्भ

नागपुर में एक ही दिन में फिर 54 की मौत

नागपुर. सिटी में कोरोना संक्रमित मरीजों से एक ही दिन में फिर 54 की मौत हुई है. लगभग रोज ही 40-50 के लगभग मरीज कोरोना की बलि चढ़ रहे हैं. डाक्टरों का बार-बार यही कहना है कि जिस किसी को भी कोरोना के जरा भी लक्षण महसूस हों तो वे सबसे पहले बिना देर किये अपने करीब के कोविड टेस्ट सेंटर में जाकर टेस्ट करवाएं. पाजिटिव आने पर तुरंत डाक्टर की सलाह से उपचार शुरू होने बढ़ती मौतों की संख्या पर नियंत्रण लगाया जा सकता है.

दरअसल, मौतें अस्पताल में देरी से पहुंचने के कारण हालात बिगड़ने से ही अधिक हो रही है. मंगलवार को 54 मरीजों की मौत को मिलाकर अब तक जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2150 हो गई है. इसमें 1599 सिटी के हैं और 354 जिले के ग्रामीण भागों के. वहां जिले के बाहर के 197 मरीजों का समावेश है.

मंगलवार को सिटी में रहने वाले 41 मरीजों की मौत हुई और 5 ग्रामीण भागों के व 8 जिले के बाहर के हैं. देखा यह भी जा रहा है कि अब लोग कोरोना को लेकर बेफ्रिकी वाले मूड में आते जा रहे हैं. कुछ टेस्टिंग सेंटरों में जहां भीड़ होती थी, पिछले 3-4 दिनों में टेस्ट कराने आने वालों की संख्या काफी कम होती जा रही है. डाक्टरों का कहना है कि यह बेहद चिंताजनक है. लोगों को थोड़ा भी संदेह होने या फिर किसी पाजिटिव के संपर्क में आने पर अपना टेस्ट अनिवार्य रूप से करवाना चाहिए.

66 हजार के पार पाजिटिव
मंगलवार को विविध लैब से आई टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार जिले में 1273 और पाजिटिव मिले हैं. इन्हें मिलाकर कुल पाजिटिव का आंकड़ा अब 66 हजार के पार हो गया है. जिले में अब कुल पाजिटिव 66,380 हो गए हैं जिसमें सिटी के 52,623 का समावेश है. जो 1273 पाजिटिव आए हैं उसमें से एम्स लैब से 128, मेडिकल 196, मेयो 183, माफसू 101, नीरी 44, निजी लैब 356 और एंटीजेन 265 का समावेश है. सिटी में अब तक कुल 4,07,086 के स्वैब टेस्ट किये जा चुके हैं जिसमें 2,23,015 आरटीपीसीआर और 1,84,071 रैपिड एंटीजेन टेस्ट का समावेश है.

83.18 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट
उत्साहजनक यह भी है कि जिले का रिकवरी रेट यानी कोरोना बाधितों के स्वस्थ होने की दर कुछ दिनों पूर्व जो 60-66 प्रतिशत तक उतर गई थी वह तेजी से 83.18 प्रतिशत पर पहुंच गई है. मतलब यह कि कोरोना बाधितों के स्वस्थ होने की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. अब तक जिले में 55212 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं जिसमें 45,377 सिटी के और 9835 ग्रामीण भागों के मरीजों का समावेश है. मंगलवार को भी विविध अस्पतालों में उपचार करवा रहे 1662 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों में लौटे हैं. इसमें 1362 सिटी के और 300 जिले के ग्रामीण भागों के हैं. फिलहाल 9018 एक्टिव केस हैं जिनका उपचार चल रहा है जिसमें 3798 होम क्वारंटाइन हैं.

66,380 कुल संक्रमित

55,212 हुए अब तक स्वस्थ

1273 मंगलवार को पाजिटिव

2150 की अब तक मौत

Related Articles

Back to top button