चांदूर बाजार/दि.26 – चांदूर बाजार, ब्राह्मणवाडा थडी, शिरजगांव कसबा इन तीनों पुलिस थानों ने संयुक्त कार्रवाई कर चोरी गई 56 मोटरसाइकिलों का पता लगाकर वह जब्त किये हैं. इस कार्रवाई से नागरिकों में पुलिस विभाग पर विश्वास बढ चुका है. इसकी नोंद जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक ने ली है. इन तीनों पुलिस थाने के निरीक्षकों का जिले के समूचे थानेदारों की उपस्थिति में सत्कार किया गया.
ब्राह्मणवाडा थडी, चांदूर बाजार, शिरजगांव कसबा पुलिस थाने के कर्मचारियों ने आपस में योग्य समन्वय रखकर बडी मात्रा में चोरी गई मोटरसाइकिले जब्त किये हैं. जिला पुलिस अधिक्षक हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे व उपविभागीय पुलिस अधिकारी पी.जे.अब्दागिरे के मार्गदर्शन में चांदूर बाजार के थानेदार सुनील किनगे, ब्राह्मणवाडा के थानेदार दिपक वलवी व शिरजगांव के थानेदार पंकज दाभाडे के बीच समन्वय, उचित नियोजन व सहयोगियों की मदत से इस चोरी में कुल अब तक 56 चोरी की दुपहिया जब्त की गई और 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. यवतमाल जिले के नेरपरसोपंत, अमरावती जिले के मोर्शी, परतवाडा, चांदूर बाजार परिसर की यह मोटरसाइकिले मिली है. जब्त किये गए 56 दुपहिया में चांदूर बाजार थाना क्षेत्र की 10, ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस स्टेशन 7, शिरजगांव कसबा 9, परतवाडा 2, मोर्शी 1, शिरखेड 1 तथा यवतमाल जिले के नेरपरसोपंत की 1 इस तरह कुल 31 मोटरसाइकिल बाबत अपराध दर्ज किया गया. शेष मोटरसाइकिल के मालिकों का पुलिस पता लगा रही है. अब तक मोटरसाइकिल चोरी गई तो एक दो दिन में मिली तो मिली, उसके बाद मोटरसाइकिल मालिक भी अपने वाहन मिलने की आशा छोड देते है. अब मात्रा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले बडे गिरोह का पर्दाफाश कर बडी मात्रा में चोरी गई मोटरसाइकिलें जब्त की है. जिससे सामान्य नागरिकों में पुलिस की छबी और भी निखर गई है. चोरी गई मोटरसाइकिल के मालिकों को भी अब अपनी मोटरसाइकिल मिलेगी ही इस तरह का विश्वास निर्माण हुआ है. इस कार्रवाई से तीनों पुलिस स्टेशन के थानेदारों का सभी स्तर से अभिनंदन किया जा रहा है.