नागपुर/प्रतिनिधि दि.१३ – कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रण में आने के बाद अब म्युकरमाइकोसिस की चिंता कम होते हुए दिखाई दे रही है. विगत 20 से 30 जून के दरमियान 93 मरीज मिले व 16 लोगों की मृत्यु हुई है. बावजूद इसके बीते 10 दिन के आंकड़ों पर नजर डाले तो म्युकरमाइकोसिस के 57 मरीज पाये गये व 9 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि निजी अस्पतालों में दो नये मरीज पाये गये. विगत दो दिनों से एक भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.
यहां बता दें कि जिले में मई माह में स्वास्थ्य विभाग के सामने नई चुनौती निर्माण हुई है. महीने में रोजाना 10 से 15 मरीज पाये जा रहे हैं. लेकिन अब यह संख्या 2 से 3 तक आ चुकी है. 20 जून तक मरीजों की संख्या 1515, मृतकों की संख्या 138, कुल शल्यक्रिया 1110 वहीं अस्पतालों से 964 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया था. 30 जून तक मरीजों की कुल संख्या 1608 हुई. बीते 10 दिनों में 96 नये मरीज पाये गये. इनमें 1 6 मरीजों की मृत्यु होने से संख्या 154 तक पहुंची है. 1 से 11 जुलाई इन दस दिनों में 70 नये मरीज मिले, जिससे अब मरीजों की संख्या 1665 हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 163 पर पहुंच गई है. इस अवधि में 102 शल्यक्रिया होने से यह संख्या 1297 हुई है. वहीं 180 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. जिससे मरीजों की संख्या 1307 पर आ गई है.