विदर्भ

‘छर्रा’ गैंग के और 6 कुख्यात आरोपी धरे गए

इसके पहले पुलिस ने शेगांव से गिरोह के तीन लोगों को पकडा था

खामगांव/ दि.28 – खामगांव के गांधी चौक परिसर में खडी मोटरसाइकिल की डिक्की से 6.50 लाख रुपए की चोरी के मामले में तहकीकात करते हुए अपराध शाखा पुलिस के दल ने और 6 कुख्यात आरोपियों को गुजरात में धरदबोचा. इससे पहले पुलिस के दल ने इस छर्रा गैंग के तीन आरोपियों को शेगांव से गिरफ्तार किया गया था.
गुजरात से मोटरसाइकिल या कार व्दारा आकर इसी शहर में रुकने के बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इन्हीं आरोपियों ने गांधी चौक परिसर में खडी एक मोटरसाइकिल की डिक्की से 6.50 लाख रुपए चुरा लिये थे. पुलिस ने तहकीकात करते हुए शेगांव में जाल बिछाकर शेगांव के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन तीन आरोपियों को शनिवार के दिन खामगांव न्यायालय में पेश किया गया. अदालत ने तीनों को आज मंगलवार तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. इस बीच अपराध शाखा पुलिस का दल गुजरात पहुंंचा. अहमदाबाद के छर्रा नगर, कुबेर नगर, पावागढ, बडोदरा, गोध्रा के ढाकुर में खोज करते हुए पुलिस के दल ने बडे ही चालाकी से आरोपियों को गिरफ्तार कर बुलढाणा लाया गया. सन्नी सुरेंद्र तमांचे (35), दीपक धीरुभाई बजरंग (40), मयुर दिनेश बजरंग (39), राजेश उर्फ राकेश देवची तमांचे (49), रवि नारंग गारंगे (55), मुन्नाभाई मेहरुनभाई इंद्रेकर (60, सभी छर्रा नगर, अहमदाबाद, गुजरात) यह गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम हैं.

Back to top button