विदर्भ में 6 अतिथि गणतंत्र दिवस परेड देखने जाएंगे दिल्ली
नागपुर/दि.13-राज्य के 23 विशेष व्यक्ति उन 10 हजार विशेष अतिायों में शामिल है, जिन्हें 26 जनवरी को नई दिलली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए आमंत्रित किया गया है. विदर्भ से कुल 6 अतिथियों को यह विशेष निमंत्रण प्राप्त हुआ है. इनमें नागपुर से ईश्वरी दत्तात्रय कोल्हे और तेजस्वर्तिनी एस.एम तथा भंडारा से पलाश इलामकर को पीएम यशस्वी योजना के अंतर्गत आमंत्रित किया गया है. यवतमाल से रजनी अविनाश शिर्के, जो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता है, इनको महाराष्ट्र टेक्सटाइल श्रेणी के अंतर्गत चुना गया है. इसके अलावा गढचिरोली से वर्षा टाटाजी सातपुते और वाशिम से सिंधु रामचंद्र रोडगे को महाराष्ट्र डब्ल्यूसीडी श्रेणी के तहत विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. गौरतलब है कि, पूरे देश से गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों और सरकारी योजनाओं का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करनेवालों को आमंत्रित किया गया है.