विदर्भ

पुणे घूम कर वापस लौटे एक ही परिवार के 6 लोग निकले कोरोना संक्रमित

डेल्टा प्लस वेरिएंट होने का शक

नागपुर/दि. 7 –  नागपुर के एक ही परिवार के 6 लोगों को कोरोना हो गया है. मंगलवार को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस परिवार के सदस्यों में तीसरी लहर के लिए कारण समझे जाने वाले डेल्टा प्लस वेरिएंट की आशंका जताई जा रही है. इनके सैंपल्स और अधिक जांच के लिए हैदराबाद भेजे जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह परिवार कुछ ही दिनों पहले पुणे की यात्रा करके लौटा है.
इस घटना से नागपुरवासियों के मन में लेकर तीसरी लहर का डर बढ़ गया है. कुछ दिनों तक कोरोना संक्रमण में कमी के बाद एक बार फिर नागपुर में कोरोना के संक्रमण में तेजी दिखाई दे रही है. दो महीनों के बाद एक बार फिर कोरोनामुक्त लोगों से ज्यादा नए कोरोना के केस सामने आ रहे हैं.

  • डेल्टाप्लस वेरिएंट की दहशत में नागपुर

एक ही परिवार के छह लोगों को एक साथ कोरोना होना और उनमें डेल्टा प्लस वेरिएंट होने की आशंका से पूरे नागपुर में तीसरी लहर का डर बढ़ गया है. सावधानी के तौर पर इस परिवार के सदस्यों को विधायक निवास में क्वारंटीन किया गया है. इन छह लोगों के बारे में बताया जा रहा है कि पुणे यात्रा से लौटने के बाद इनकी तबियत बिगड़नी शुरू हो गई. तबियत में सुधार नहीं होने की वजह से इन सबने जब टेस्टिंग करवाई तो कल यानी मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. अब इनके सैंपल्स को हैदराबाद यह जांचने के लिए भेजा गया है कि कहीं ये डेल्टा प्लस वेरिएंट से ग्रसित तो नहीं हो गए.

  • नागपुर में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा

पिछले दो महीनों से नागपुर में कोरोना का संक्रमण कम हो गया था. लेकिन एक बार फिर कोरोना संक्रमण में तेजी आई है. कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा केस 24 अप्रैल को आए थे. तब एक दिन में 8000 के करीब कोरोना केस आए थे. लेकिन पिछले दो महीने से कोरोना नियंत्रित होता गया था. नागपुर प्रशासन और महापालिका की यह बड़ी कामयाबी बताई जा रही थी. लेकिन अब फिर एक बार शहरी और ग्रामीण दोनों ही भागों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.

Related Articles

Back to top button