राज्य में 6 सुपर स्पेशालिटी मेडिकल कॉलेज को मिली मंजूरी
एमबीबीएस में 700 अतिरिक्त सीटों की अनुमति
* स्वास्थ्य सुविधाओं का किया जा रहा विस्तार व मजबूतीकरण
नागपुर/दि.25-महाराष्ट्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार व मजबूतीकरण किया जा रहा है. इसके तहत केंद्र सरकार ने 6 सुपर स्पेशलिटी सरकारी मेडिकल कॉलेज व एमबीबीएस में 700 अतिरिक्त सीटें मंजूर की हैं. महाराष्ट्र में गोंदिया और नंदुरबार में केंद्र-राज्य के संयुक्त खर्च के तत्व पर दो मेडिकल कॉलेज मंजूर किए गए हैं. जो अस्पताल के साथ संलग्न किए जाएंगे. 11 वैद्यकीय महाविद्यालयों में 692 स्नातकोत्तर सीटें मंजूर की गई हैं. इसके लिए 345.79 करोड रुपए का प्रावधान कर मंजूरी दी गई है. इसके अलावा महाराष्ट्र के 14 महाविद्यालयों में एमबीबीएस की 700 अतिरिक्त सीटें मंजूर की गई हैं, जिसके लिए 839.86 करोड रूपए मंजूर किए गए है.
* इन 6 कॉलेजों का समावेश
मंजूर 6 वैद्यकीय महाविद्यालयों में ग्रैंट मेडिकल कॉलेज और सर जे.जे. ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स मुंबई, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय नागपुर, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, छत्रपति संभाजीनगर, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, लातूर, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, अकोला और वसंतराव नाईक शासकीय वैद्यकिय महाविद्यालय यवतमाल का समावेश है.
जिलास्तरीय 25 एकात्मिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला
* प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बुनियादी सुविधा अभियान योजना अंतर्गत महाराष्ट्र के लिए वैद्यकीय सुविधाओं को मंजूरी प्रदान की गई. जिला स्तर पर 25 एकात्मिक सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला (आईपीएचएल) बनाने के लिए 681.33 करोड की निधि मंजूर की गई है. इसी तरह 2021-22 से 2024-25 के दौरान 24 क्रिटिकल केअर ब्लॉक्स को मंजूरी दी गई है.
* केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) अंतर्गत देशभर में 22 एम्स अस्पतालों को मंजूरी दी है. उसमें से महाराष्ट्र में नागपुर में कार्यरत है. सरकार ने स्पष्ट किया है पीएमएसएसवाई के पहले चरण अंतर्गत महाराष्ट्र के नासिक में स्थापित करने का प्रस्ताव नहीं है. राजाभाऊ (पराग) प्रकाश वा प्रश्न को उत्तर देते समय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव ले यह जानकारी दी.