विदर्भ

६०.६४ लाख रुपयों की रेती जप्त

रेत तस्करो पार छापा

वर्धा दि २०- चोरीछिपे रेती की तस्करी करनेवालों के खिलाफ राजस्व विभाग की टिम ने कार्रवाई को अंजाम दिया़ इसमें रेती व दो ट्रक कुल 60 लाख 64 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया़ खरांगणा में हुई इस कार्रवाई में 2 ट्रक चालक व अन्य एक को हिरासत में लिया गया़
प्राप्त जानकारी के अनुसार खरांगणा के तलाठी प्रशांत मधुकर मेश्राम (26) अपने पेट्रोलिंग पर थे़ सोमवार की सुबह 10 बजे दौरान खरांगणा वनविभाग कार्यालय के समक्ष दो ट्रको को दस्ते ने रोक लिया़ तलाशी लेने पर ट्रको में रेती का संचय बरामद हुआ़ चोरीछीपे रेती की ढूलाई करने की बात सामने आते ही दस्ते ने कार्रवाई शुरु कर दी़ इसमें ट्रक क्रं. एमएच 49 एटी 1212 में 7 ब्रास रेती व ट्रक क्रं. एमच 32 एजे 1212 में 9 ब्रास रेती कुल 60 लाख 64 हजार रुपयों का माल जब्त कर लिया़ साथ ही खरांगणा पुलिस की मदद से अमरावती जिले के वरुड तहसील स्थित बेल्हारा वार्ड निवासी संदीप गणेश उईके (35), नागपुर जिले के नरखेड तहसील स्थित मानिकवाडा निवासी बबन भागवत धुर्वे (28) व प्रफुल्ल ज्ञानेश्वर कामडे (40) को हिरासत में लिया गया़ दोनो वाहन आर्वी तहसील कार्यालय में जमा किये गए़ कार्रवाई के दौरान वाहनचालकों ने राजस्व विभाग के दस्ते से गालीगलौज कर सरकारी काम में अडंगा पैदा किया़ प्रकरण में तलाठी देशमुख की शिकायत पर  खरांगणा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी़

Related Articles

Back to top button