विदर्भ

तिवसा 63, भातकुली में 60 उम्मीदवार मैदान में

नगर पंचायत चुनाव 21 को

  • 10 उम्मीदवारों ने नामांकन आवेदन लिया पीछे

तिवसा/भातकुली/दि.14 – तिवसा व भातकुली नगर पंचायत के लिए 21 दिसंबर को चुनाव होने के साथ ही सोमवार को नामांकन आवेदन पीछे लेने के आखिरी दिन दोनों नगपंचायतों से 10 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन आवेदन पीछे लिए हैं. जिसके चलते भातकुली से 60 तो तिवसा नगरपंचायत में 63 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.
भातकुली नगरपंचायत के लिए 67 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से सोमवार को 7 उम्मीदवारों ने नामांकन आवेदन पिछे लिए जाने से अब चुनाव मैदान में 60 उम्मीदवार है. यहां पर 16 जगहों के लिए चुनाव है. तिवसा नगर पंचायत के लिए 80 उम्मीदवारी आवेदन दाखल हुए थे. लेकिन ओबीसी आरक्षण के कारण तीन प्रभागों के चुनाव रद्द होने से इन तीन प्रभागों के 10 उम्मीदवारी आवेदन रद्द किए गए थे. उम्मीदवारी छाननी दरमियान 4 उम्मीदवारी आवेदन रद्द किए गए थे. सोमवार को उम्मीदवारी आवेदन पीछे लेने के आखरी दिन तीनों ने उम्मीदवारी आवेदन पीछे लिए जाने से 63 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. 31 नवंबर 2020 को दोनों नगरपंचायत का कार्यकाल समाप्त हुआ था. मात्र कोरोना महामारी के चलते चुनाव नहीं हुए. लेकिन फिर से चुनाव कार्यक्रम घोषित हुआ. इसलिए 21 दिसंबर को चुनाव होंगे व 22 दिसंबर को मतगणना होगी. तिवसा में अब 14 प्रभागों के लिए यह चुनाव होकर इसके लिए 63 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

Back to top button