नागपुर/प्रतिनिधि दि.२४ – रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति के पास लगभग 60 लाख रुपए के चलनी नोट मिले है. इतनी बडे प्रमाण में रकम पाये जाने से जबर्दस्त खलबली मची हुई है. क्षण की भी देरी न लगाते हुए सुरक्षा यंत्रणा ने यह नोट जब्त कर आगामी कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सौंपे है. शब्बीर हुसैन हसन अली कारंजावाला (55, बंगाली पंजा, इतवारी) यह नोटा मिले हुए व्यक्ति का नाम है.
गांजा खेत स्थित इस्माइल एन्ड सन्स में काम कर रहा हूं, इस तरह की जानकारी उसने आरपीएफ को दी. इटारसी रेलवे स्टेशन से जीटी एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-2 में 38 नंबर के बर्थ से वह सफर कर रहा था. आरपीएफ नागपुर थाने के निरीक्षक आर.एन.मीना यह सिकंदर यादव, कामसिंह ठाकुर के साथ ही प्लॉटफार्म नं.8 पर गश्त लगा रहे थे. इस समय संतरा मार्केट के पास के गेट से शब्बीर अली यह बडी ट्राली बैग लेकर जा रहा था. उसकी गतिविधि संदेहास्पद लगने से आरपीएफ ने उससे पूछताछ की. बैग में क्या है? इस बारे में पूछा तब वह असमाधानकारक जवाब देने लगा. जिससे आरपीएफ थाने में लाकर उसकी विस्तृत जांच की तब उसकी बैग में 60 लाख रुपए मिले. यह रकम किसके लिए ले जा रहा है, यह मात्र जानकारी दी, लेकिन नोटो बाबत वह सबूत नहीं दिखा पाया. आरपीएफ ने दो पंचों के समक्ष उसके बैक की जांच की. उसमें 500 रुपयों के 12 हजार चलनी नोट यानी 60 लाख रुपए, 49 कागजात और सफर का टीकट मिला. इस बीच जब्त की हुई रकम, कागजातों के साथ संबंधित विभाग को आयकर विभाग के हवाले की गई. यह कार्रवाई मध्य रेलवे के वरिष्ठ विभागीय सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडे के मार्गदर्शन में की गई है.