विदर्भ

कंटेनर में ठूंसकर ले जाए जा रहे थे 61 गोवंश

बालापुर पुलिस की कार्रवाई, 27 लाख का माल जब्त

बालापुर/दि.8 – एक कंटेनर में क्रूरता के साथ ठूंस-ठूंसकर गोवंश लादे गए थे, जो बालापुर मार्ग से खामगांव की ओर ले जाए जा रहे थे. इसकी गुप्त जानकारी मिलते ही बालापुर पुलिस ने कंटेनर को पकडा, लेकिन मौके से चालक फरार हो गया. पुलिस ने कंटेनर समेत 27 लाख रुपए का माल जब्त कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अकोला से खामगांव की ओर एक कंटेनर जा रहा था. इस कंटेनर में कत्ल के लिए गोवंश ले जाने की जानकारी बालापुर पुलिस को मिली. जानकारी के आधार पर बालापुर पुलिस ने बालापुर रोड पर जाल बिछाया. बालापुर पुलिस थाने के उपनिरिक्षक ज्ञानेश्वर लांडे, भास्कर तायडे समेत दल ने कंटेनर क्रमांक यूपी-21 सीएन-3040 को रोका. पुलिस को देख चालक कंटेनर छोडकर फरार हो गया. कंटेनर की जांच करने पर उसमें 61 गोवंश निर्दयता के साथ ठूंसे नजर आए. पुलिस गोवंश, कंटेनर को जब्त कर लिया. माल की कीमत 27 हजार रुपए बताई जा रही है. मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है.

चार गोवंशों की मृत्यु : कंटेनर में क्रूरता से मवेशियों को ठूंसे जाने से चार मवेशियों की मौत हो गई. जीवित सभी गोवंशों को वैद्यकीय जांच के बाद म्हैसुपर गोरक्षण संस्था भेजा गया. पुलिस की सतर्कता से अन्य मवेशियों की जान बच गई. कार्रवाई को जिला पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत, बालापुर पुलिस थाने के थानेदार नितिन शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरिक्षक ज्ञानेश्वर लांडे, भाष्कर तायडे, स.पु. उपनिरिक्षक जंजाल, कान्स्टेबल सुनील अंभोरे, विठ्ठल रायबोले, अमोल ओहेकर के दल ने अंजाम दिया.

Related Articles

Back to top button