चांदूर रेल्वे/दि.21 – स्थानीय कृषि उपज बाजार समिति परिसर में 20 सितंबर को निजी व्यापारियों की ओर से सोयाबीन खरीदी का शुभारंभ उपसभापति भानुदास गावंडे के हाथों किया गया. इस समय बाजार समिति के व्यापारी मे. मिरा इंडस्ट्रीज की ओर से नितीन गंगन ने शुभारंभ अवसर पर सोयाबीन की खुली नीलामी पद्धति में 6 हजार 100 रुपए यह सबसे अधिक बोली लगाकर सोयाबीन की खरीदी की. शुभारंभ का सम्मान चांदूर रेल्वे के किसान राजेन्द्र देशमुख को मिला. इस किसान का उपसभापति भानुदास गावंडे व पूर्व सभापति प्रा. प्रभाकरराव वाघ तथा उपस्थित संचालक के हाथों शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. वहीं वजन काटे का पूजन कर किसानों ने अपनी नई फसल के खेतमाल जैसे कपास, सोयाबीन, तुअर, उड़द, मूंग व अन्य शेतमाल को भी बाजार समिति परिसर में अच्छा भाव मिलने के कारण अपने खेतलाम की बिक्री के लिए बाजार समिति परिसर में लाने का आवाहन उपसभापति भानुदान गावंडे ने किया.
इस समय बाजार समिति के संचालक अशोक चौधरी, अतुल चांडक, प्रदीप जगताप,रविन्द्र देशमुख,प्रवीण घुईखेडकर,रमेश महात्मे, रविकांत देशमुख, वैशाली ठाकरे,हरिभाऊ गवई, राजकुमार जालान, दिलीप मुंदडा, प्रदीप गुजर, शिट्टू उर्फ निलेश सूर्यवंशी, आडतिया व व्यापारी सुधीर गंगन,नितिन गंगन, सुभाष जालान,सतीश निर्मुंडे, नरेश गावंडे,अनिल गावंडे,राम टावरी,जयराज टावरी,गुणवंत आगासे, अक्षय पनपालिया,दयाचंद चांडक, सचिन झोपाटे, राजुभाऊ वर्हाडे, विजय सराड, मनोज बगडते,शिवचंद्र वर्हाडे, किसान गोपाल नंदरधने,संजय डोंगरे,रितेश बाबर, मनोेहर उपरीकर, उमेश आरेकर, सचिव चेतन इंगले,कर्मचारी अभिजित देशमुख,किशोर शेलके, जगदीश माहुलकर, गजानन खडसे, अनंत पोलाड,राजू नागरीकर, प्रफुल्ल ठाकरे आदि बड़ी संख्या में किसान व मान्यवर उपस्थित थे.