नागपुर/दि.16 – विश्वेश्वरया तकनीकी संस्थान (वीएनआईटी) का दीक्षांत समारोह 15 सितंबर को थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे तथा मशहूर वैज्ञानिक रघुनाथ माशेलकर की उपस्थिति में संपन्न हुआ. संस्थान ने बहुत बडी उपलब्धि हासिल की. जब उसके 14 विद्यार्थियों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने 64-64 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज पर नियुक्ति दी हैं. यह जानकारी संस्थान के संचालक पी. एम. पडोले ने दी. उन्होंने बताया कि, पिछले वर्ष 39 लाख का वार्षिक पैकेज था. इस बार छलांग लगाकर सर्वश्रेष्ठ ऑफर 64 लाख 66 हजार तक जा पहुंची.
गूगल में 20-20 लाख के पैकेज
पडोले ने बताया कि, गूगल ने भी वीएनआईटी के 5 विद्यार्थियों को 20-20 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज पर अनुबंधित किया हैं. पहली बार गूगल ने इस संस्थान के विद्यार्थियों को अपॉईंट किया. संस्था के प्लेसमेंट और प्रशिक्षण विभाग के सहायक अधिष्ठाता के. एम. भुरचंडी ने बताया कि, नई कंपनियां वीएनआईटी की तरफ आकर्षित हो रही हैं. संचालक पडोले के अनुसार इस बार 300 से अधिक कंपनियां कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आयी थी. छात्रों को 1250 जॉब ऑफर हुए. 936 विद्यार्थियों को नियुक्त कर दिया गया हैं. पिछले वर्ष 527 विद्यार्थियों को नियुक्त किया गया था.