विदर्भ

66 तस्करों को लिया गया हिरासत में

नशीले पदार्थों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक

नागपुर/प्रतिनिधि दि.२७ – उपराजधानीें में ड्रग्ज का रैकेट सक्रिय होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बीते 24 घंटे में 66 तस्करों को हिरासत में लिया हैं. वे तस्करी व नशीले पदार्थों का सेवन करने के 51 मामले दर्ज किये गए. पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हडकंप मच गया है. वहीं कुछ तस्कर भूमिगत भी हो चुक है.
नागपुर में चल रहे ड्रग्ज के रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार ने अपराध शाखा व आयुक्तालय के सभी 33 पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों को थानेदारों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिये. इसके बाद पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार, पुलिस सहायक आयुक्त अश्वती दोरजे, अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुनील फुलारी के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के उपायुक्त चिन्मय पंडित के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया गया. इन पांच टीमों ने सभी पुलिस थाना अधिकारियों के साथ मिलकर एक ही समय पर शहर में छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने कुल 51 मामले दर्ज किये. उनमें से पुलिस ने 66 तस्करों को गिरफ्तार कर 1 लाख11 हजार रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किये गए. गिरफ्तार किये गए आरोपियों में नशीले पदार्थों का नशा करने वालों का भी समावेश था. नशे का जाल नष्ट करने के लिए पुलिस की ओर से यह मुहिम चलाई जाएगी.

Related Articles

Back to top button