तहसील में एक दिन पाये गये 67 कोरोना बाधित
राजुरा बाजार 18, वरुड 23 व अन्य 14 गांवों में भी बाधित
वरुड/दि.9 – कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव के कारण एक ओर सर्वसामान्य सहित अधिकारी भी संक्रमित हुए है. वरुड तहसील में एक ही दिन में करीबन 67 कोरोना बाधित पाये जाने से खलबली मची है. विशेष यह कि वरुड, राजुरा बाजार सहित 16 गांवों में मरीज पाये जाने से ग्रामीण भाग में भी कोरोना ने पैर पसारना शुरु किया है.
जानकारी के अनुसार कोरोना की आंकड़ेवारी के कारण सर्वसामान्य सहित अधिकारी भी बाधित होने से लगातार वरुड तहसील में भी कोरोना बाधित बड़ी संख्या में पाये जाने से अब नागरिकों में कोरोना का भय काफी दिखाई दे रहा है. वरुड शहर सहित कुल 16 गांवों में कोरोना बाधित पाये गये. जिनमें जरुड 8, वरुड शहर 23, सुरली 1, वाडेगांव 1, अमडापुर 5, शेंदुरजनाघाट 1, बेनोडा 1, पलसवाडा 1, शिंगोरी 1, लोणी 1, राजुरा बाजार 18, देवुतवाडा 1, खडका 1, उदापुर 1 और तिवसा घाट में भी कोरोना बाधित पाये गये.
बड़े पैमाने पर कोरोना के मरीज बढ़ते हुए भी बाजार पेठ की भीड़ कम होते नहीं दिखाई देती. अनेक दूकानों में ग्राहकों व्दारा भारी भीड़ की जा रही है.ऐसी स्थिति में आवश्यकता न होने पर भी घर से बाहर निकलना शुरु रखने पर कोरोना मरीजों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है.