विदर्भ में 6727 पॉजीटीव, 59 मौतें
नागपुर/दि.22 – विदर्भ में इन दिनों कोरोना का संक्रमण बडी तेजी से पांव पसार रहा है और लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार के स्तर को पार कर गयी. रविवार को भी समूचे विदर्भ में 6 हजार 727 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं 59 संक्रमितों की मौत हुई. रोजाना पाये जानेवाले मरीजों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है. वहीं सितंबर माह के बाद पहली बार इतनी अधिक संख्या में कोविड संक्रमितों की मौत हुई है.
इसमें भी सर्वाधिक 3 हजार 614 मरीज अकेले नागपुर जिले में पाये गये तथा नागपुर में एक दिन के दौरान 32 लोगों की मौत हुई. वहीं बुलडाणा में भी रविवार को एक दिन के दौरान 802 मरीज मिलने का नया रिकॉर्ड बना. साथ ही यहां पर एक कोविड संक्रमित की मौत हुई. इसके अलावा यवतमाल जिले में जहां एक ओर कोविड संक्रमितों ेकी संख्या लगातार बढ रही है, वहीं रविवार को कोविड संक्रमण के चलते होनेवाली मौतों के आंकडे ने भी दहाई के स्तर को पार कर लिया. यवतमाल में रविवार को 24 घंटे के दौरान 14 संक्रमितों की मौत हुई है तथा 382 नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके अलावा अकोला में 543 नये संक्रमित मिले और वाशिम में 269 नये संक्रमित मिलने के साथ ही एक मरीज की मौत हुई. वहीं चंद्रपुर में 215 नये मरीज मिले और 2 मरीजों की मौत हुई. वर्धा में 2 संक्रमितों की मौत हुई और 198 नये मरीज मिले. इसके अलावा भंडारा में लगातार दूसरे दिन नये मरीजों की संख्या ने सैंकडा पार किया और रविवार को 123 नये मरीज पाये गये.
जिलानिहाय स्थिति
जिला संक्रमित एक्टिव पॉजीटीव मौतें
नागपुर 92 15,087 00
गोंदिया 123 15,092 01
भंडारा 215 25,733 02
चंद्रपुर 198 16,563 02
वर्धा 32 10,141 00
गडचिरोली 457 45,395 06
अमरावती 382 24,593 14
वाशिम 269 12,858 01
बुलडाणा 802 30,107 01
अकोला 543 24,409 00
कुल 3,614 1,93,080 32