विदर्भ

कार में ठूंसे 7 गोवंश छुडाए

मोर्शी पुलिस ने की कार्रवाई

* 7.57 लाख का माल जब्त
मोर्शी/दि.4– टवेरा व स्विफ्ट डिजायर कार में 7 गोवंश को बडी बेहरमी से ठूंसकर कत्ल के लिए ले जाते समय मोर्शी-वरुड रोड स्थित मायवाडी में मोर्शी पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन रोका और 7 गोवंश को जीवनदान दिया. दोनों वाहनों सहित 7 लाख 57 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. बुधवार 3 अप्रैल को सुबह 8 बजे मायवाडी बस स्टॉप के पास यह कार्रवाई की गई.

मध्यप्रदेश से वरुड मार्ग से टवेरा गाडी व स्विफ्ट डिजायर कार में 7 गोवंश अमरावती की ओर कत्ल के लिए ले जाने की गुप्त खबर पुलिस को मिली. पीएसआई शिंदे के मार्गदर्शन में मोर्शी पुलिस ने नाकाबंदी कर गाडी का पीछा किया. तब टवेरा वाहन क्रमांक एमएच-4-ईएस-7283 में 5 गोवंश तथा स्विफ्ट डिजायर कार क्र. एमएच-4-ईएस-9434 में दो गोवंश रस्सी से बांधकर कत्ल के लिए ले जाए जा रहे थे. टवेरा वाहन चालक को व उसके साथियों से नाम व पता पूछने पर उसने अहमदशाम नबी मो. कलीम (24, पठान चौक, अमरावती) तथा गोवंश के मालिक का नाम सूफियान खान शरीफ खान (18, वलगांव) बताया. वाहनों की तलाशी लेने पर 2 एंड्रॉयड मोबाइल (मूल्य 32 हजार रुपए), 5 गोवंश पाए गए. स्विफ्ट डिजायर के चालक का नाम शाहरुख खान कासम खान (32, लालखडी) बताया गया. उसके साथी अ. नफीज अ. हफीज (30, अमरावती) के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों वाहन व मोबाइल जब्त किए. अवैध तरीके से मवेशियों की तस्करी जोरों पर जारी है.

Related Articles

Back to top button