विदर्भ

पुरी-सूरत एक्सप्रेस में 7 किलो गांजा बरामद

जनरल बोगी में लावारिश पडा था लाखों का माल

गोंदिया/ दि. 3- रेलवे सुरक्षा बल गोंदिया केे जवानों ने कर्नाटक राज्य के चुनाव को देखते हुए ऑपरेशन नार्कोस तहत पुरी-सूरत एक्सप्रेस की तलाशी ली. जनरल बोगी में लावारिस अवस्था में लाखों रूपए कीमत का 7 किलो 242 ग्राम गांजा बरामद किया. यह कार्रवाई 1 मई के दिन की गई.
जानकारी के अनुसार कर्नाटक राज्य में होनेवाले चुनाव को देखते हुए आरपीएफ गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में उनके दल ने गोंदिया रेलवे स्टेशन परिसर व सवारी गाडियो ं में मादक पदार्थ रोकने के लिए ऑपरेशन नार्कोस चलाया था. जवानों ने रेलगाडी क्रमांक 22827 पुरी- सूरज साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस गोंदिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर दोपहर 3.40 बजे पहुंचते ही रेलगाडी के पिछले जनरल बोगी की तलाशी ली गई. उन्हें एक काले रंग का ट्रॉली बैग संदेहास्पद दिखाई दिया. बोगी में यात्रियों से बैग के बारे मेंं पूछताछ करने पर किसी भी यात्री ने वह बैग उनका है, ऐसा नहीं बताया. उस बैग में दो खाकी रंग के पैकेट दिखाई दिए. पैकेट खोलने पर उसमें 7 किलो गांजा बरामद हुआ. गोंदिया पुलिस ने एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की. इस कारवाई में मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के मार्गदर्शन में आरपीएफ गोदिंया के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में आरक्षक विवेक कनौजिया, प्रधान आरक्षक राजेंद्र रायकवार, महिला आरक्षक ज्योति बाला, आरक्षक अमित राठी व आरपीएफ के अपराध गुप्तचर शाखा के जवानों का समावेश था.

Related Articles

Back to top button