विदर्भ

सांसद इम्तियाज जलील के स्वास्थ्य के लिए कृष्णा की 7 किलोमीटर पैदल यात्रा

होम हवन कर की आरती

पुसद/दि.26 – एमआईएम के प्रदेशाध्यक्ष व औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील को कोरोना ने जकड लिया है. वे अस्पताल में इलाज कर रहे है. उनके स्वास्थ्य के लिए दुवा व प्रार्थना की जा रही है. पुसद शहर के कृष्णा नामक कार्यकर्ता ने 7 किलोमीटर पैदल यात्रा कर होम हवन करते हुए आरती की.
इस कार्यकर्ता का नाम कृष्णा पुंजाराम जाधव है. वह इम्तिजाय जलील का चहेता है तथा एमआईएम की युवा आघाडी का उपाध्यक्ष है. सांसद जलील को उत्तम स्वास्थ्य का लाभ तथा वे कोरोना से जल्दी अच्छे हो इसके लिए कृष्णा ने वाशिम मार्ग से भवानी टेकडी तक पैदल यात्रा करते हुए होम हवन किया और मंदिर में आरती की.

Back to top button