नागपुर/दि.8 – फूड व ड्रग विभाग ने नागपुर जिले में मिलावट खोरों के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से 74 लाख 95 हजार रुपए का मसाला और सुपारी, चायपत्ती जब्त की है. अनेक विक्रेताओं को एफडीए कानून के तहत गिरफ्तार किये जाने की जानकारी है. विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर सबसे अधिक 32 लाख रुपए की काली मीर्च जब्त की. यह काली मीर्च पूरी तरह मिलावट से तैयार किये जाने का दावा है.
मिलावटी पदार्थों से लोगों का जीवन खतरे में पडता है. ऐसे में खाद्य पदार्थों की मिलावट को दूर करने के लिए कडे कानून बनाये गये. इसके बाद भी त्यौहारों पर अनेक वस्तूओं में मिलावट की शिकायतें मिली. तब एफडीए ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की. मसाले, सुपारी और चायपत्ती जैसे पदार्थों में मिलावट करने से लोगों के स्वास्थ्य का मामला सामने आया है. कार्रवाई में बडी मात्रा में मसाले जब्त किये गये.