* अकेले मुंबई में 550 टन विक्री
नागपुर/दि.14– धनतेरस- दिवाली पर सोने बिक्री के पुराने सभी कीर्तिमान ध्वस्त हो गए. इस अंदाज में इस बार कीमती धातु की विक्री मुहूर्त पर हुई. मंगलवार को व्यापारी मुहूर्त भी अच्छा रहने के संकेत और समाचार मिल रहे हैं. अमरावती सराफा बाजार में मुहूर्त ट्र्रेडिंग अच्छी रहने की जानकारी थोक व्यवसायी ने अमरावती मंडल को दी. उधर रिपोर्ट के अनुसार पूरे प्रदेश में दिवाली पर 750 टन सोना बिका. अकेले मुंबई में सोने के विक्री का आंकडा 550 टन को पार कर जाने का दावा कर बाजार सूत्रों ने 463 करोड होने का दावा किया. जवेरी बाजार के मुंबई के पदाधिकारी कुमार जैन ने बताया कि मुंबई, पुणे, नागपुर, संभाजी नगर, जलगांव, ठाणे, नाशिक, अमरावती, अकोला में इस बार 30 प्रतिशत से अधिक विक्री रही. बता दे कि सोने का रेट धनतेरस पर 61200 रूपए प्रति 10 ग्राम बोला गया था. जिसके अलावा 3 प्रतिशत टैक्स भी लागू था. विवाह आयोजनों के मद्देनजर सोने के आभूषण की खरीदारी की मार्केट में धूम थी. देखा जाए तो मुंबई में जनवरी से जून 6 माह के दौरान 750 करोड की बिक्री दर्ज की गई.