* इस वर्ष 9 माह में 15866 करोड
नागपुर /दि. 4– वस्तु व सेवा कर जीएसटी का संकलन लगातार बढ रहा है. नागपुर संभाग में 9 माह में टैक्स कलेक्शन 15866 करोड हो जाने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि, जोन काफी विस्तृत है, फिर भी यहां की अग्रणी कंपनीयां वेकोली, स्कोडा, अल्ट्राटेक सीमेंट, माणिकगढ सीमेंट, मराठा सीमेंट का बडा योगदान है. यहां उल्लेखनीय है कि, नागपुर जोन में विदर्भ के सभी 11 जिले, संभाजी नगर संभाग के 8 और नाशिक संभाग के 5 जिलों का समावेश है.
देश का अर्थसंकल्प गत शनिवार को संसद में रखा गया. आयकर छूट सीमा बढाई गई. जिससे मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को बडी राहत बताई जा रही है. अन्य क्षेत्रों के लिए तगडे प्रावधान किए गए हैं. 2025 वर्ष में अर्थव्यवस्था सुदृढ होने के संकेत है. ऐसे में सेंट्रल जीएसटी का कलेक्शन पिछले वर्ष की तुलना में बढा है. पिछले साल इसी अवधि में 15105 करोड की टैक्स वसूली हुई थी. कोयला, इस्पात, सीमेंट, ऑटोमोबाइल क्षेत्र का इस कलेक्शन में बडा योगदान है. कलेक्शन बढने की एक बडी वजह कच्चे माल की कीमतों में हो रही बढोतरी है.
* महीनानिहाय कर संकलन (करोड में)
महिना 2023-24 2024-25
अप्रैल 2009 2371
मई 1789 1709
जून 1754 1835
जुलाई 1716 1789
अगस्त 1516 1486
सितंबर 1538 1466
अक्तूबर 1482 1755
नवंबर 1698 1675
दिसंबर 1603 1781
कुल 15105 15866