तलवेल/दि.15 – समूचे महाराष्ट्र में गणेशोत्सव का पर्व बडे ही धुमधाम से मनाया जाता है. छोटे बच्चों से लेकर बडे और बुजुर्ग भी इस त्यौहार को उत्साह के साथ मनाते है, लेकिन कोरोना के चलते गणेशोत्सव पर ग्रहण लगा हुआ है. इस वर्ष चांदूर बाजार पुलिस थाना अंतर्गत 78 सार्वजनिक मंडलों व्दारा गणेश मूर्ति की स्थापना की गई है.
तहसील में सार्वजनिक मंडल की ओर से नियमों का पालन कर सादगी के साथ यह उत्सव मनाया जा रहा है. चांदूर बाजार तहसील के मूर्तिकारों ने इस वर्ष गणेश उत्सव पर नियमों का ग्रहण रहने से अपनी नाराजगी जताई है. तहसील में लगभग सभी गणेश मूर्तियों की खरीदी चांदूर बाजार के नजदीकी गांव शिरजगांव बंड से की जाती है, लेकिन पेट्रोल-डीजल की बढी कीमतों के कारण महंगाई भी बढ गई है. जिससे कलर, व्हाईट सिमेंट आदि वस्तुओं के दामों में भी इजाफा हुआ है. जिसका फटका मूर्तिकारों को भी लगा है. शासनादेश के अनुसार इस वर्ष 4 फीट की गणेश मूर्ति रहने से मूर्तिकारों को मिलने वाली आय में भी कम हुई है. जिससे मूर्तिकारों में नाराजगी का सुर दिखाई दे रहा है.