विदर्भ

नकली नोट छापने वाले आरोपी से चिन्ड्रन बैंक के ८ लाख के नोट बरामद

मोबाइल सीडीआर के जरिये संपर्क साधने वालों को खोजेंगे

  • हिंगोली के आनंद नगर की घटना

हिंगोली  प्रतिनिधि/दि.१६ – नकली नोट छपाई कारखाने के मामले में गिरफ्तार किये गए नागपुर के एक आरोपी के पास से पुलिस ने चिन्ड्रन बैंक के ८ लाख रुपए के नोट बरामद किये है. अब संदेहास्पद आरोपियों की खोज करने के लिए मोबाइल सीडीआर की जांच की जा रही है. आरोपी से बार-बार संपर्क करने वालों के बयान दर्ज किये जाएंगे. शहर के समीप आनंद नगर क्षेत्र में दहशतवाद विरोधी दल ने नकली नोट के छपाई कारखाने का मामला उजागर किया है. इस मामले में मुख्य आरोपी संतोष सूर्यवंशी देशमुख के बयान पर पुसद के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद पुलिस ने नागपुर जाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. नागपुर के आरोपी से शुरुआत में १ लाख रुपए के चिन्ड्रन बैंक नोट बरामद हुए. इसके बाद कडी पूछताछ के बाद दोनों ने घर में और नोट होने की जानकारी दी तब पुलिस ने दो दिन पहले नागपुर जाकर चिन्ड्रन बैंक के ८ लाख रुपए के नोट बरामद किये है.

Related Articles

Back to top button