विदर्भ

8 रेत तस्करों को पकडा, ढाई करोड का माल किया जप्त

वर्धा/दि.24– समुद्रपुर तहसील के पारडी व उमरा में रेत घाट पर पुलिस ने छापा मार कर बोर नदी पात्र से जेसीबी और पोकलैंड की सहायता से रेती की चोरी करने वाले रेत तस्करों को रंगेहाथ पकडा है. यह कार्रवाई 21 मई की मध्य रात को 3 बजे के आसपास पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल चव्हाण की उपस्थिती में की गयी.

इस प्रकरण में पुलिस ने 12 तस्करों के विरुध्द अपराध दर्ज किया है. वही 8 रेत तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इसी तरह इन रेत तस्करों के पास से 2 करोड 60 लाख 20 हजार रुपये का माल जप्त किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी में सतीश वाघमारे(सेलू), अरविंद गाडगे, सूरज दाते( हिंगणी), चंद्रकांत साखरे (येराखेडी), संदीप रामदास मडावी (धनोली मेघे), संजय ससाने(पारडी), महेश बेहरे( दहेगांव) निकेस गहुकर का समावेश है. इसी तरह भू,ण वाघमारे (सेलू), सूरज होले(वर्धा), नामदेव गोडामे (सालई पेवट), निखिल रोकडे (सिंदी) निखिल गोडकर के विरुध्द अपराध दर्ज किया गया है.

समुद्रपुर तहसील के पारडी व उमरा रेत घाट में बोरनदी के किनारे पर रात-दिन बडी संख्या में अवैध रुप से रेत निकाली जाती है. इसकी जानकारी पुलिस को मिली थी. जिस पर पुलिस ने 21 मई मंगलवार की आधी रात के आसपास आरसीपी पथक सहित छापा मारा गया. जहां जेसीबी व पोकलैंड की सहायता से रेती की अवैध तरीके से तस्करी होने की बात सामने दिखाई दी. पुलिस ने छापा मार कर आठ रेत तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. वही 12 तस्करों के विरूध्द समुद्रपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, सहायक पुलिस अधीक्षक तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल चव्हाण, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन पंडित, आर्थिक अपराध शाखा के कांचन पांडे, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड, पुलिस उपनिरीक्षक दीपक निंबालकर, रामदास दराडे, भूषण हाडके सहित पुलिस मुख्यालय के एक पथक व आरसीपी पथक के दल ने किया.

Related Articles

Back to top button