विदर्भ

नागपुर जाना है तो 8 हजार दो, चंद्रपुर जाना हो तो 12 हजार

कोरोना मरीजों से निजी एम्बुलेंस कर रही लूट

वर्धा/प्रतिनिधि दि.२८ – जिले में कोरोना का प्रादुर्भाव बढ चुका है. जिससे लोग चिंता में है. इसी स्थिति का फायदा लेकर निजी एम्बुलेंस में ऑक्सिजन की सुविधा उपलब्ध रहने वाले एम्बुलेंस की ओर से मरीजों के रिश्तेदारों की लूट शुरु है. नागपुर में मरीजों को लेकर जाना हो तो 8 हजार रुपए तथा चंद्रपुर में जाना हो तो 12 हजार रुपए ज्यादा किराया वसूला जाता है. मरीजों के रिश्तेदारों की इस प्रकार से लूट शुरु है. लाश स्मशान भूमि तक ले जाने के लिए परिजन व रिश्तेदारों की ओर से निजी एम्बुलेंस चालक घंटे में मनमाना रकम वसूल रहे है. इतना ही नहीं तो मरीजों को बाहर जिले के अस्पताल में ले जाने के लिए भी ज्यादा किराया वसूले जाने का चित्र दिखाई दे रहा है. एक मरीज को वर्धा से नागपुर के अस्पताल में ले जाने के लिए निजी एम्बुलेंस चालक ने 8 हजार रुपए किराया वसूला है तथा हिंगणघाट के चंद्रपुर जाने के लिए पूरे 12 से 14 हजार रुपये वसूले जाने से मरीजों के रिश्तेदारों की लूट हो रही है.
कोरोना पॉजिटीव मरीजों में तेजी से वृध्दि होती जा रही है. जिससे निजी तथा कोरोना सेंंटर हाउसफुल्ल हुए है. इसके अलावा घर पर इलाज करने वाले गंभीर मरीज को अस्पताल जाने के लिए निजी एम्बुलेंस में ऑक्सिजन सेवा उपलब्ध रहने वाली एम्बुलेंस की तलाश में मरीज के रिश्तेदारों को भटकना पडता है. उपप्रादेशिक परिवहन विभाग ने एम्बुलेंस के दन निश्चित कर दिये है. फिर भी मरीजों के रिश्तेदारों को निजी एम्बुलेंस चालक और मालिकों की ओर से लूटा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button