चांदूर रेल्वे/दि.2– राज्य में 13 से 28 जनवरी दरमियान मराठी भाषा संवर्धन पखवाड़ा कार्यक्रम हुआ.हमारे कार्यालय में अब तक लगे न्यायालयीन परिणाम 80प्रतिशत मराठी में है. जिसके चलते एखाध आरोपी को बेल क्यों मिली, यह सभी को ज्ञात हो सकता है, ऐसा प्रतिपादन न्यायाधीश सचिन शिंदे ने किया.
यहां के न्यायालय में आयोजित मराठी भाषा संवर्धन कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. इस समय प्रमुख अतिथि मराठी भाषा के विषय तज्ञ विवेक राऊत, वकील संघ के अध्यक्ष शिवाजी देशमुख उपस्थित थे. मराठी में वाक्प्रचार वाले ध का म होे यह कैसे होता है, इस बाबत मार्गदर्शन करते हुए न्यायाधीश शिंदे ने मराठी भाषा का महत्व समझाया. महाराष्ट्र में इस कार्यक्रम की आवश्यकता क्यों है, इसका कारण हम स्वयं ही मराठी को कम देख रहे हैं. किसी दुकान में कुछ लेेने गये कि हम ही हिंदी में शुरुआत करते हैं. यह किसलिए? हमें मराठी में बोले और उन्हें भी मराठी में बोलने के लिए मजबूर करें. तभी हम अपनी भाषा का संवर्धन कर सकेंगे. ऐसे विचार मराठी भाषा के विषयतज्ञ विवेक राऊत ने प्रस्तुत किए.
कार्यक्रम में चांदूर रेल्वे के वकील एहफाज राराणी, राजीव अंबापुरे, न्यायालयीन कर्मचारी व पक्षकार उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलतार्थ विकास बोरोकार,शमीम फिरदोस, सहायक अधीक्षक संजय वाकडे, पवन गुजरे, लोकेश ठाकूर, दशरथ देशमुख, अरविंद मेंढे ने परिश्रम किया.