विदर्भ

वर्धा जिले में ८१ कोरोना मरीज मिले

७५७ मरीज हुए अब तक ठीक

वर्धा/दि.१ – जिले में कोरोना मरीजो की संख्या तेजी से बढ़ रही है.मंगलवार को जिले में कुल 81 पॉजीटिव मिलने की जानकारी प्रशासन ने दी.वही आर्वी निवासी एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिससे मृतकों आकड़ा 24 पर पंहुची.सबसे अधिक मरीज वर्धा में मिले. वर्धा शहर व सटे परिसर में 23 संक्रमित पाये गये.सेलु तहसील के हिंगणी गाव में आज कोरोना का विस्फोट हुआ.यहां कुल 11 मरीज मिले. उसी तरह हमदापुर में 2 ऐसे कुल 13 मरीज सेलु तहसील में मिले.
हिंगनघाट तहसील 16 मरीज मिले. जिसमे 15 मरीज शहर के विभिन्न परिसर में मिले तथा एक वडनेर में मिला.आर्वी शहर में पुन्हा कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है.यहा आज 10 मरीजों का पंजीयन हुआ.समुद्रपुर तहसील के रेनकापुर व पिम्पलगाव में 1-1 मरीज मिला.देवली तहसील में 6 मरीज मिले. भिडी में 1, देवली 2,पुलगांव 1 एसगाव 1 व हिवरा में 1 मरीज मिला.आष्टी तहसील में 11 मरीज मिले. जिसमे आष्टी में 7 तथा मणिकवाड़ा में 4 मरीज ऐसे कुल 81 मरीज मिले.आज 65 मरीज कोरोना मुक्त हुए. अबतक कुल 757 मुक्त हुए.

Back to top button