विदर्भ

अमरावती में 82 उद्योग बीमार

कई भूखंड रिक्त

* संभाग में हालत ठीक नहीं
नागपुर/दि.6– विदर्भ में एमआइडीसी के प्लॉट बड़ी संख्या में खाली पड़े हैं. ुउसी प्रकार शुरु किए गए अनेक उद्योग बंद या बीमार होने का ही चित्र है. एक अंदाज के अनुसार हजार से अधिक उद्यम बीमार पड़े हैं, जिसमें बेशक नागपुर के बुटीबोरी, हिंगणा और परसोडी के युनिट की संख्या अधिक है. मगर अमरावती संभाग में भी करीब 300 यूनिट ऐसे हैं जो खस्ताहाल में है. बंद होने की कगार पर है.
कोरोना काल में कई बड़े-छोटे उद्योग बंद पड़ गए थे. उसी प्रकार सहकारिता से शुरु हुए चीनी कारखाने एवं सूतगिरणी भी अब नजर नहीं आती. वैसी स्थिति निजी उद्योगों की भी है. नागपुर जिले में 90, अमरावती में 82, यवतमाल में 54, अकोला में 66, चंद्रपुर में 70 और भंडारा-गोंदिया में 50 से अधिक उद्यम बीमार पड़े हैं. वाशिम का भी एक प्लांट दिक्कत में बताया जा रहा है.
देखा जाए तो विदर्भ में 16589 प्लॉट का विकास किया गया था.जिसमें से 14407 प्लॉट वितरित किए गए. 6795 प्लॉट पर यूनिट स्थापित किए गए. उत्पादन शुरु हुआ. अभी भी 7612 प्लॉट खाली पड़े हैं.

 

Back to top button