-
जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफनाया
दर्यापुर/दि.19 – तहसील के भुजवाडा गांव में पुरुषोत्तम टाले नामक किसान के खेत परिसर में चराने के लिए ले जाया गई 10 बकरी व 74 भेडों को विष बाधा से मौत होने की सनसनीखजे घटना गुरुवार को प्रकाश में आयी. पुलिस पटेल ने देर रात दर्यापुर पुलिस और पशुसंवर्धन विभाग को घटना की जानकारी दी. इसपर सहायक आयुक्त डॉ.वी.बी.देशमुख, डॉ.मिलिंद काले व पुलिस की टीम ने रात को ही घटनास्थल का जायजा लिया.
तहसील पशुसंवर्धन विभाग ने बताया कि, समय पर इलाज मिलने के कारण विषबाधा से तडफ रही दो बकरियों को बचा लिया गया. पुसद तहसील के जितेश राठोड 200 किलोमीटर दूर से अपने पेट का भरनपोषण करने के लिए भेड चराई का व्यवसाय करने के लिए खेतों में भटकते है. भेडों के सहारे परिवार का पालनपोषण करते है.लेकिन इतनी बडी संख्या में भेंड, बकरियों मोैत होने से जीतेश राठोड की दुनिया उजड गई. शुक्रवार की सुबह पटवारी रविकांत भटकर, डॉ.राजेश निचल व अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का पंचनामा किया. सभी मृत भेड बकिरयों की लाश को जेसीबी की सहायता से गड्ढा खोदकर दफनाया गया. इस विषबाधा के कारण भेड, बकरियों के मालिक को करीब 8 लाख का नुकसान हो गया.