विदर्भ

उल्लेखनीय कार्य करने वाली 86 महिलाओं को किया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्रामीण व तिवसा पो. स्टेशन का उपक्रम

तिवसा/दि.14 – महिला दिवस के उपलक्ष्य में विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 86 महिलाओं को पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्रामीण व तिवसा पुलिस स्टेशन व्दारा सम्मानिति किया गया. स्थानीय पंचवटी चौक स्थित समर्थ लॉन में रविवार को सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. सत्कार समारोह की अध्यक्षता अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बारगल ने की. इस अवसर पर एसपी अविनाश बारगल ने कहा कि शालाओं को प्रगती पथ पर पहुंचाने में महिलाओं का बडा योगदान है. हमारा अमरावती जिला पुर्वगामी विचारों वाला जिला है. जिले में सभी महत्वपूर्ण विभागों में आज महिलाओं के पास महत्वपूर्ण पद है और वे अपने पदों का कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वाह कर रही है. कुल मिलाकर जिले को तथा अपने देश को प्रगतीपथ पर ले जाने का कार्य सही अर्थो में महिलाएं कर रही है.
सत्कार समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, चांदूर रेल्वे के एसडीपीओ जीतेंद्र जाधव, तिवसा पस सभापति शिल्पा हांडे, तहसीलदार वैभव फरतारे, तिवसा के थानेदार एपीआई संदीप चव्हाण, नगराध्यक्ष योगेश वानखडे उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि शिल्पा हांडे ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कर्तव्यदक्ष महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि अगर महिलाएं न होती तो पुरुषों का बडकपन साबित नहीं होता इसलिए महिलाएं भी उतीन ही महत्वपूर्ण है जितने के पुरुष. आज सभी महिलाएं सक्षम होनी चाहिए जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर जो कार्य कर रही है हम उनके मार्गदर्शन में काम कर रहे है. समारोह में प्रास्ताविक उपविभागीय अधिकारी जीतेंद्र जाधव ने रखा तथा संचालन पूनम विरुलकर ने किया व आभार अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव ने किया. समारोह को सफल बनाने हेतु तिवसा पुलिस थाने के कर्मियों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button