विदर्भ

सराफा व्यवसायी से ९० लाख का सोना हड़पा

३ लोगों को लिया हिरासत में

  • वणी शहर की घटना

वणी प्रतिनिधि/दि.१३ – कारागिर को गलाई करने के लिए दिया गया दो किलो सोना कारागीर द्वारा लौटाने नहीं जाने की शिकायत सराफा व्यवसायी ने वणी पुलिस थाने में दर्ज कराई है. जिसके आधार पर गलाई कारागीर सहित सोना खरीदनेवाले दो सराफा व्यापारियों को वणी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
शहर के मुख्य बाजार में विजय कुमार चोरडिया का सोना चांदी का प्रतिष्ठान है. चोरडिया ने काले लेआऊट में रहनेवाले सोना गलाई कारागीर प्रकाश पवार को बीते २४ अगस्त को ९० लाख रूपये मूल्य के १ हजार ७२०.४५० मिली ग्राम सोना गलाई करने के लिए दिया था. लेकिन प्रकाश की तबियत ठीक नहीं होने से वह अस्पताल में उपचार लेते समय सोना वापस लेने मेें देरी हुई. प्रकाश अस्पताल से घर लौटने के बाद चोरडिया ने उससे सोने की डिमांड की. इस समय उसने बताया कि सोना मैंने नजदीक के सराफा व्यापारियों को देकर फंस गया हूँ. १५ दिनों के भीतर मैंं आपका सोना लौटा दूंगा. इस बारे में १०० रूपये के स्टैम्प पर लिखकर दिया था. लेकिन अवधि खत्म होने पर भी प्रकाश ने सोना नहीं लौटाया. विजय कुमार चोरडिया को धोखाधडी होने का अहसास होने पर उसने वणी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में वणी पुलिस ने प्रकाश के साथ पूछताछ की तो उसने सोना महालक्ष्मी ज्वेलर्स के जनार्दन गवली व आदिक गवली को देने की बात कबूल की. जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया. गुरूवार को तीनों को पुलिस ने न्यायालय के सामने पेश किया. जहां न्यायालय ने तीनों को चार दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. इस मामले में थानेदार वैभव जाधव के मार्गदर्शन में पीएसआय गोपाल जाधव जांच कर रहे है.

Related Articles

Back to top button