विदर्भ

95 विदेशी शराब हुई सस्ती

सुधारित कीमत के लिए 10 दिनों का इंतजार; उत्पादन शुल्क विभाग की जानकारी

नागपुर/दि.26 – मुंबई विदेशी शराब व शुद्ध मद्यार्क यातायात शुल्क नियम-1954 में सुधार किए जाने से आयात होने वाली विदेशी शराब की कीमत कम हुई है. आयात शुल्क 300 प्रतिशत से 150 प्रतिशत किए जाने से 95 प्रकार की शराब की कीमत कम होने की जानकारी उत्पादन शुल्क विभाग की ओर से दी गई है.
राज्य शासन के उपसचिव युवराज अजेटराव ने 18 नवंबर को इस बाबत की अधिसूचना जारी की. गृह विभाग के अवर सचिव सु.श.यादव ने राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के आयुक्त को इस बाबत पत्र भेजकर नये बदलाव की जानकारी दी. महाराष्ट्र पेय मद्य नियम-1996 में यह सुधार किये जाने के बाद अन्य विभाग भी काम में लगे हैं. आयातदारों की ओर से शराब की कीमत कम करने बाबत का आवेदन उत्पादन शुल्क विभाग में प्रस्तुत किया जा रहा है. जिन्होंने इससे पूर्व ही पुराना संचयन लाया हो, वह पहले की कीमत में बेचा जाएगा. नये आयात में होने वाली शराब में ही सुधारित कीमत लागू होगी. कुछ शराब की सुधारित कीमत 10 से 15 दिनों में आ सकती है. ऐसा अंदाज उत्पादन शुल्क विभाग ने लगाया है.

अवैध यातायात रुकेगा

महाराष्ट्र में विदेशी शरीब का आयात शुल्क अधिक होने से राज्य में आने वाली शराब की कीमत अधिक होती थी. जिसके चलते अन्य राज्यों से महाराष्ट्र में शराब का अवैध यातायात हो रहा था. अब महाराष्ट्र की विदेशी शराब अन्य राज्यों की तरह सस्ती होने वाली है,जिससे इस अवैध यातायात पर रोक लगेगी. यह जानकारी उत्पादन शुल्क विभाग द्वारा दी गई.

शराब
जॉनी वॉकर ब्लॅक लेबल ब्लेण्डेड स्कॉच विस्की (750 मिली)
जॉनी वॉकर रेड लेबल ब्लेण्डेड स्कॉच विस्की (750 मिली)
जे एंड बी रेअर ब्लेण्डेड स्कॉच विस्की (750 मिली)
गार्डन्स लंडन ड्राय जीन (750)

पहले की कीमत
5760
3060
3060

नई कीमत
3750
1950
2100
1650

Related Articles

Back to top button