विदर्भ
वरुड तहसील में जलापूर्ति योजना के लिए 97.42 लाख मंजूर
टेंभनी, मांगोना, बाबुलखेडा, की पानी की समस्या होगी हल
* विधायक देवेंद्र भुयार के प्रयास सफल
मोर्शी/ दि.4– मोर्शी-वरुड तहसील में पानी की समस्या का निराकरण करने हेतु व भविष्य में पानी की किल्लत न हो इस उद्देश्य को लेकर विधायक देवेंद्र भुयार व्दारा प्रयास किए गए थे. जिसमें जलजीवन मिशन अंतर्गत जिन गांवों में पानी की किल्लत है उन गांव का प्रस्ताव तैयार किया गया था.
जिसमें तहसील के टेंभनी, मांगोना, बाबुलखेडा, कुमुद्रा मे जल किल्लत कि समस्या का कायमस्वरुप से निराकरण करने हेतु विधायक भुयार के प्रयासों से 97 लाख 42 हजार रुपए की निधि राज्य सरकार व्दारा मंजूर कर ली गई है. इस निधि से तहसील अंतर्गत आनेवाले टेंभनी में 17.99 लाख, मांगोना में 13.23 लाख, बाबुलखेडा में 48.93 लाख, कुमुद्रा में जलापूर्ति योजना के लिए 17.27 लाख की निधि मंजूर की गई है ऐसी जानकारी विधायक देवेंद्र भुयार ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दी.