सहजयोग प्रणेता निर्मला देवी का 99 वां अवतरण समारोह 19 से
छिंदवाड़ा/दि.17 – संपूर्ण विश्व को निःशुल्क ध्यान एवं आत्म साक्षात्कार की अनुभव सिद्ध प्रचीति कराने वाली अंतर्राष्ट्रीय ध्यान संस्था सहजयोग द्वारा तीन दिवसीय भव्य 99 वां अवतरण दिवस उत्सव 19 ले 21 मार्च तक माताजी की जन्मभूमि छिंदवाड़ा में मनाया जाएगा. इन तीन दिनों में लिंगा स्थित शिव पर्वत पर ध्यान, सेमीनार, सांस्कृतिक आयोजन और भजन संध्या होगी.
19 मार्च की सुबह 10.30 बजे शुभारंभ समारोह होगा. पश्चात शाम 4 बजे हवन, इसी दिन सेमीनार होगा. 20 मार्च को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 ब जे तक सेमीनार होंगे. शाम के समय सांस्कृतिक आयोजन का शुभारंभ छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उईके द्वारा किया जाएगा. तीसरे व समापन वाले दिन 21 मार्च की सुबह 10 बजे से जन्मदिवस पूजा, दोपहर भोजन के बाद आयोजन का समापन होगा. आयोजन में सहभागी होने हेतु देश- दुनिया से सहजयोगी भाई ृबहनों का छिंदवाड़ा में आगमन हो रहा है.