विदर्भ

70 वर्षीय बुजुर्ग ने नाबालिग पर किया बलात्कार

तलेगांव शामजीपंत की घटना, आरोपी गिरफ्तार

तलेगांव शा.प./दि.11 – स्थानीय इमलीपुरा निवासी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने पडोस में रहने वाली नाबालिग पर बलात्कार किया. घटना से परिसर में खलबली मच गई. यह घटना गुरुवार को उजागर हुई. जबकि यह घटना 10 से 12 दिन पहले की बतायी जा रही है. जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी शब्बीर शाह ताला व छतरी दुरुस्ती का कार्य करता है. उसका किसी बात को लेकर अपने पडोसी के साथ झगडा हुआ था. 10 से 12 दिन पूर्व झगडे में उसने पीडिता के गाल पर तमाचा मारा था. लोगों द्वारा मध्यस्थता किए जाने पर मामला शांत हुआ किंतु दोनो परिवारों के बीच दुश्मनी कयाम रही. झगडे के 10 से 12 दिनों के पश्चात पीडिता ने अपने पिता को शब्बीर शाह द्वारा किए गए अत्याचार की जानकारी दी.
बारी-बारी से बलात्कार करने की बात कही. पीडिता के पिता ने तुरंत आष्टी पुलिस थाने पहुंचकर आरोपी शब्बीर शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी. जिसमें पुलिस द्वारा आरोपी शब्बीर शाह को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना की जांच आष्टी पुलिस थाने की एएसआई वंदना सोनोने कर रही है.

Back to top button