विदर्भ

मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा

पुलगांव स्टेशन पर हादसा

वर्धा/दि.२- भुसावल से नागपुर जा रही मालगाडी का एक डिब्बा पुलगांव स्टेशन पर बेपटरी हो गया. यह हादसा मंगलवार की सुबह 8 बजे डाऊन ट्रैक पर घटा. दौरान दो घंटे की मशक्कत के बाद मालगाडी को आगे रवाना किया गया.
मंगलवार सुबह 8 बजे भुसावल से नागपुर जा रही गुड्स ट्रेन का इंजिन से 52 वां पुलगांव रेलवे स्टेशन पर अचानक पटरी से उतर गया. यह मालगाडी खाली होने के साथ गति कम होने की जानकारी है. घटना का कारण अज्ञात है. सूचना मिलते ही नागपुर-वर्धा से रेलवे के तमाम वरिष्ठ अधिकारी पुलगांव स्टेशन पर पहुंचे. दुर्घटना राहत ट्रेन वर्किंग कर्मचारियों के साथ स्टेशन पहुंची. सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक मरम्मत का काम चला. हायड्रोलिक सिस्टम से पहियो को उठाकर पटरी पर रखा गया. उक्त समय ए डी आर एम नागपुर समेत वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ सिग्नल दूरसंचालन मंडल अधिकारी नागपुर तथा वर्धा र्से ए ई, ए डी एन तथा ए डी एस टी स्तर के अधिकारियों की देखरेख में दो घंटा काम चला. घटना की जानकारी नागपुर, मुंबई के वरिष्ठों को दी गई.

Back to top button