विदर्भ

निर्दयी माता ने कोख से जन्मी बच्चीं को कचरे में फेंका

माणिकवाडा गांव की घटना

* एक घंटे में अविवाहित महिला कब्जे में
आष्टी शहीद/दि. 14 – जन्म देनेवाली मां ही अपने नवजात की दुश्मन कैसे रह सकती है, यह प्रश्न अनेकों के दिल में रोष व्यक्त कर रहा है. शुक्रवार 13 दिसंबर को आष्टी तहसील के माणिकवाडा गांव की बस्ती में जिंदा नवजात बरामद होने से खलबली मच गई. जन्म देनेवाली कुंआरी माता ने इस नवजात को एक थैली में डालकर कचरे में फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर इस नवजात को कब्जे में लेकर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया. पुलिस ने जांच शुरु करते हुए एक घंटे में इस नवजात की माता को कब्जे में ले लिया.
जानकारी के मुताबिक माणिकवाडा गांव में मध्य बस्ती में एक घर के सामने उकंडे पर एक नवजात के रोने की आवाज आते ही पडोसी दौड पडे. उन्हें थैली में से छोटे बच्चे की आवाज सुनाई दी. इस घटना की जानकारी गांव में हवा की तरह फैल गई. ग्रामवासी जिंदा नवजात को देखने के लिए पहुंच गए. यह नवजात माणिकवाडा गांव की अविवाहित महिला का रहने का अनुमान गांव के नागरिकों को हुआ. सुबह के समय इस अविवाहित महिला ने नवजात को जन्म दिया. अपनी बदनामी होने के डर से उसने इस बच्चे को थैली में भरकर फेंक दिया. गडबडी में किया गया यह कृत्य सुबह उजागर हुआ. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही उन्होंने एक घंटे के भीतर उस कुंआरी माता को कब्जे में लिया. जिले में पिछले कुछ दिनों से इस तरह की घटनाएं बढने लगी है.

* बरामद नवजात स्त्री लिंग
थैली में भरकर फेंका गया नवजात स्त्री लिंग रहने की जानकारी दी गई है. महिला पुलिस कर्मचारी शारदा दाभाडे ने इस बच्चे को कब्जे में लेकर थानेदार बबन पुसाटे, विष्णु कालुसे, देवेंद्र गुजर ने संदिग्ध आरोपी के घर के पास का जायजा कर सबूत इकठ्ठा किए. करीबन एक घंटे में कुंआरी माता को कब्जे में लिया गया. उसे और नवजात को साहूर के स्वास्थ केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. डॉक्टर द्वारा जांच किए जाने पर नवजात सकुशल रहने की पुष्टि हुई है. नवजात के सिर पर मामुली चोटे आई है. आगे के उपचार के लिए आरोपी महिला और नवजात को वर्धा भेजा गया है.

* यह दूसरी घटना
वर्धा जिले में कुंआरी माता द्वारा बच्चे को जन्म देने की यह दूसरी घटना है. कुछ दिन पूर्व जिला अस्पताल में एक युवती ने बच्चे को जन्म दिया था. उस समय उस नवजात को अवैध तरीके से दत्तक देने का प्रयास किया गया. लेकिन महिला व बालकल्याण विभाग की सतर्कता से यह प्रयास विफल हो गया. वर्धा में घटित होती इस तरह की घटना पर रोक लगाने की मांग होने लगी है.

* आरोपियों की संख्या बढने की संभावना
इस प्रकरण में महिला अविवाहित है. आरोपियों की संख्या बढने की संभावना पुलिस ने दर्शायी है. अविवाहित महिला के साथ दुष्कर्म करनेवाले आरोपी की तलाश जारी है. इस प्रकरण में आष्टी पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
– बबन पुसाटे, थानेदार, आष्टी (शहीद)

Back to top button